अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय सहदेई में दाखिल खारिज से संबंधित ऑनलाइन मामलों किया जांच
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय सहदेई में दाखिल खारिज से संबंधित ऑनलाइन मामलों की जांच किया।जांच के क्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता महनार एवं अंचल अधिकारी सभी हल्के के राजस्व कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।जांच जे सम्बन्ध में जानकारी देते हुय बताया गया कि कर्मचारी स्तर से 688 मामले,अंचल निरीक्षक स्तर से 53 मामले एवं अंचल अधिकारी के स्तर से 164 मामले लंबित पाए गए।अंचल अधिकारी स्तर से लगभग 42 मामले ऐसे लंबित पाए गए।जिसका निष्पादन निरीक्षण की तिथि को ही हो सकता था।उसे निष्पादित करने का निर्देश उसी दिन करने का दिया गया।शेष सभी मामले जिसमें आम खास सूचना परिमार्जन से संबंधित है को सात दिनों के अंदर शत-प्रतिशत निपटारा करने हेतु अंचल के कर्मचारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया।साथ ही वैसे लंबित मामले जिसमें बेवजह कर्मचारी द्वारा आपत्ति लगा दी गई है।वैसे संबंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग कर वेतन बंद करने का आदेश दिया गया। अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि भविष्य में ऐसी गलती किसी भी कर्मचारी से न हो इसके लिए वह नवनियुक्त कर्मचारी सहित सभी कर्मचारी के लिए दो दिनों का कार्यशाला अपने अंचल में आयोजित कर सभी कर्मचारी को यह दिशानिर्देश दे दें।ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी बेवजह आपत्ति कोई भी दाखिल खारिज आवदेन में न लगाए।इसके साथ अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से आम जनों के समस्याओं जो कि राजस्व एवं भूमि विवाद के मामलों से संबंधित है।उसे भी अंचल कार्यालय परिसर में सुना गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!