हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, विधिवत पूजा संपन्न
वैशाली: महुआ मिर्जा नगर वार्ड नंबर 7 में हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा साथ ही विधिवत पूजा संपन्न हुआ और 3 घंटे का अष्टयाम यज्ञ कराया गया और रात में विवाह कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया है यह कार्यक्रम सामाजिक रुप से है जिसके कर्ताकार्ता सुरेश राय नवीन कुमार जगदीश राय अनिल राय विशेश्वर राय इस कार्यक्रम के,मुकेश यादव वार्ड संघ अध्यक्ष महुआ महेंद्र राय पंच संघ अध्यक्ष महुआ मिर्जा नगर पंचायत के मुखिया पति गनौर सिंह ,अरविंद राय ,मुन्ना राय, दिनेश राय, दयानंद राय, पवन कुमार, पप्पू यादव ,संतोष कुमार सिंह ,राजीव कुमार सिंह, टिंकू सिंह ,प्रभु राय, आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!