कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर कोनहारा घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
वैशाली: जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार,dclr श्री स्वप्निल एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर कोनहारा घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया गया । यहां पर रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी लोग समय से अपने स्थान को ग्रहण करेंगे और पूरी तन्मयता के साथ चौकसी बरतते हुए अपनी सेवा देंगे। जिलाधिकारी के द्वारा गोपनीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक पदाधिकारियों के उपस्थिति की जांच निश्चित रूप से कर लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!