Breaking News

अरवल: धूमधाम से मनाई गई जरासंध जयंती


अरवल: प्रखण्ड
क्षेत्र के बालागढ़ गांव में जरासंध जयंती धूम धाम से मनाया गया, जिसमें संस्कृति कार्यकर्म का उद्धघाटन पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया, दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर उद्धघाटन करते हुए अपने संबोधन में पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि द्वापर युग के महाभारत काल में मगध के चक्रवर्ती महाराजा थे जरासंध जी, जिनका राजधानी राजगीर में था, मान्यता है कि जब प्रत्येक तीन साल के बाद जब मोलमास के अपवित्र माह में शुरु होता था, तो सभी देवी - देवता धरती लोक छोड़ कर देव लोक चले जाते थे, तो एक बार जरासंध जी अपने पुण्य - प्रताप से सभी देवी- देवओ से मिल कर अनुरोध किया कि हमारे राजगृह के धरती हर मोलमाल माह में भी पूर्णतः पवित्र रहता है, तो कृपया कर इस साल से आप देवी- देवता मोलमास माह में राजगृह के पवित्र भूमि पर निवास करे। मान्यता है कि उसी समय से मोलमास महिना में देव लोक के सभी देवता राजगृह में आकर रहते हैं, जो आज भी वहां मेला लगता हैं। दूसरी तरफ जरासंध जी महाराज इतने बलशाली थे कि मलयुद्ध करके चौरासी महाराजाओं को जीत लिए थे। इस मौके पर युवा नेता अमित कुमार चंद्रवंशी, जागेश चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवाशी, जयराम चंद्रवंशी, नरेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सहित कई लोग मौजूद थे। उद्धघाटन उपरांत रात भर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!