मंत्री विजय चौधरी का महुआ में जदयू नेताओं ने किया स्वागत
वैशाली: महुआ जदयू और राजद का विलय होने अटकलें लगाना बिलकुल ही हास्यास्पद है । यह बातें महुआ पहुंचे बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने कहा राजद जदयू के विलय की खबरे सिर्फ मीडिया में अटकलें लगाई जा रही है अटकलें तो अटकले है। इसमें बिल्कुल ही कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद और जदयू के नेता इसकी चर्चा नहीं कर रहे हैं बल्कि सिर्फ इसकी चर्चा भाजपा ही कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्यों को भली भांति जानती है। इससे पहले महुआ में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने मंत्री को शाल एवं मेमोटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर ,संजय गुप्ता बृजेश पटेल, श्री भगवान चौधरी, अमर गुप्ता, सत्येंद्र कुमार,रामप्रवेश राय, मुखिया शंभू शरण राय, अमरेंद्र कुमार अरुण, अमित झा गौरव कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित अनेकों लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!