Breaking News

काराकाट में रबी फसल बीज वितरण की समीक्षा


रोहतास: बिक्रमगंज
। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में रबी फसल के लिए बीज वितरण की समीक्षा की गई । बीएओ संजय कुमार शर्मा ने नेतृत्व में बीज वितरण की समीक्षा की गई । बीएओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों को रबी फसल के लिए बीज मिला कि नहीं उसकी समीक्षा की गई । उन किसानों को चिन्हित किया जा रहा है जो पूर्व से लगातार खरीफ व रबी फसल के बीज का उठाव करते है । उन किसानों को भी बीज मिल सके इसके लिए समीक्षा की जा रही है । बताया गया कि अब तक प्रखंड के किसानों को गेंहू का बीज 490 क्विंटल, चना का बीज 28 क्विंटल , मसूर का बीज 7 क्विंटल तथा सरसो का 8 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है । समीक्षा के बाद किसानों को बीज का वितरण पुनः जारी किया जाएगा । बताया गया कि कुछ पंचायत में ज्यादा बीज का उठाव हुआ है और कुछ पंचायत में काफी कम बीज का उठाव हुआ है जिसके लिए तैयारी की जा रही है कि सभी किसानों को बीज मिल जाय । समीक्षा में कृषि समन्वयक मनोज सिंह, सुदर्शन सिंह, जैनेंद्र सिंह, अरुण कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत, सहित सभी किसान सलाहकार थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!