सरपंच महासंघ की बैठक में ग्यारह सूत्री मांगों पर हुई विशेष चर्चा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: सरपंच महासंघ की बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष ईनेश गिरी ने किया ।बैठक में अपने हक हकूक के लिए सभी सरपंच एकजुट रहने का संकल्प लिये। साथ ही सरपंच ईनेश गिरी ने कहा कि सरपंच को सरकार मस्जिट्रेट का पावन निर्गत कर ग्राम कचहरी के लिए भी पुलिस चौकीदार एवं ग्राम रक्षा दल के स्थाई नियुक्ति करें। सरपंच ,उपसरपंच एवं पंच गणों को विधायकों की तरह वेतन भत्ता सुरक्षा व्यवस्था आदि मुहैया कराया जाये। ग्राम कचहरी में चौकीदार, ग्राम रक्षा दल ,आदेशपाल, भु मापक अमीन कंप्यूटर की नियुक्ति की जाये। बैठक में ग्यारह सूत्री मांगों पर विशेष चर्चा की गयी। बैठक में सरपंच श्रवण कुमार, अनिल श्रीवास्तव, नेसार अहमद, रामरेखा ठाकुर, शेषनाथ महतो,रति चंद्र देव, फैयाज अहमद, उषा देवी सारिका देवी, वीर बहादुर पासवान, नुसरत जहां आदि सरपंच मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!