Breaking News

अवैध बालू खनन में तीन लोगों पर एफआईआर


वैशाली:
बिदुपुर बीते 14 नवंबर को महुआ एसडीओ संदीप कुमार, महुआ एसडीपीओ पूनम  केसरी,चेहराकला बीडीओ कुमुद रंजन , खनन निरीक्षक राज गौरव के साथ पुलिस बल तथा खनन सैप बल के साथ की गयी छापेमारी और जाँच  मे विषणपुर सैदअली मे लगभग आठ हजार सीएफटी से अधिक सोन नदी का बालू अबैध रूप से भण्डारित पाया गया । इस मामले मे खनन निरीक्षक  राज गौरव द्वारा  बुधवार को तीन कारोबारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी । एफ आई आर मे कहा गया है की स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर पाया गया कि मनियारपुर के शिवालक राय द्वारा लगभग 1540सीएफटी, राजीव राय द्वारा लगभग 2352 सीएफटी तथा विषणपुर सैदअली के डोमन राय द्वारा लगभग 4410 सीएफटी लाल बालू भण्डारित किया गया है।  इन तीनो के विरुद्ध अबैध रूप से लाल बालू का भंडारण और कारोबार करने का आरोप लगाया गया है ।साथ ही लघु खनीज अधिनियम के तहद करवाई करने का आरोप लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!