पॉस्को एक्ट अभियुक्त को भेजा जेल.
वंशी( अरवल ) वंशी थाना क्षेत्र के ओढ़ विगहा गांव में छापेमारी कर वर्षो से फरार चल रहे पॉस्को एक्ट अभियुक्त को गिरफ्तारी की मामला प्रकाश में है.वंशी थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि वंशी थाना कांड संख्या 64/ 22 के तहतओढ़ विगहा निवासी सूरज कुमार को 8/12 पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इन्होंने बताया कि वर्षो से फरार अभियुक्त को गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी के दौरान पकड़ा गया.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!