15 एवं 16 दिसम्बर को होगा आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन
वैशाली: हाजीपुर : नगर निकाय निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एव भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर 15.12.2022 से 16.12.2022 तक सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने संबंधित थाना पर उपस्थित होकर अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का सत्यापन कराना होगा। इस संबंध में प्रभारी जिला दण्डाधिकारी के द्वारा वैशाली जिला के सभी थाना प्रभारियों एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिया गया है। शस्त्र सत्यापन के लिए उक्त तिथियों को 11:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप तक समय निर्धारित किया गया है। प्रभारी जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित / रद्द करने तथा आग्नेयास्त्र को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!