Breaking News

बड़हिया गांव में खलिहान में लगी आग लाखों रुपए धान जल कर राख...


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

वंशी (अरवल) सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के चमंडी पंचायत अंतर्गत बड़हिया गांव में खलिहान में अगलगी की घटना में लाखों रुपए की धान जलकर नष्ट हो गई. सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के उप प्रखंड प्रमुख रंजीत कुमार कुशवाहा ने घटना की जानकारी मिलते ही आगलगी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए परिजन को सांतावना दिया .उपप्रखंड प्रमुख ने आगलगी को घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से किसान को जले धान की उचित मुआवजे को मांग किया है. 

जानकारी के अनुसार बड़हिया गांव निवासी वाल्मीकि शर्मा के घर से मजहब कुछ ही दूरी पर खलिहान में 5 एकड़ का धान काट कर रखा हुआ था. अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों ने मंगलवार की रात खलिहान में रखा धान में आग लगा दी .इस घटना में करीब लाखों रुपए के धान जलकर नष्ट हो गई.उप प्रखंड प्रमुख एवं ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह घर से बाहर निकले तो देखा कि खलिहान में आगलगी हुई है. जिसकी सूचना वंशी सीओ पुलिस अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को घटना की जानकारी दी. वही आगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के साथ ही साथ बुद्धिजीवियों किसानों ने घटना की कड़ी निंदा की है.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!