कुर्था के जनता के सहयोग के लिए मैं रहूंगा सदा ऋणी: सुनीता
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था अरवल, कुर्था नगर पंचायत के मतदाताओं के निर्णय का में सम्मान करता हूं जिस प्रकार कुर्था नगर पंचायत की जनता ने हमें अपना बहुमूल्य जन समर्थन दिया इसके लिए मैं सदा ऋणी रहूंगा भले ही मैं इस बार का चुनाव हार गया लेकिन मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि सदा हम आम जनों की सेवा करते रहूंगा उक्त बातें बुधवार को कुर्था नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के पद पर चुनाव लड़ रही सुनीता कुमारी ने हार के बाद पत्रकारों को कहीं उन्होंने कहा कि भले ही क्षेत्र की जनता ने हमें इस बार अपना जन समर्थन नहीं दिया है शायद हमने कोई कमी रह गई होगी हालांकि मैं जनता का निर्णय का सम्मान करता हूं और मैं अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा ताकि आम जनों के दिलों में फिर से स्थापित हो सकूं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने विगत 11 वर्षों से क्षेत्र के जनता के लिए दिन रात मेहनत किया उसका प्रतिफल हमें इस विषम परिस्थितियों में भी क्षेत्र की जनता ने हमें अपनाया वह काबिले तारीफ है और मैं कुर्था नगर पंचायत के सभी मतदाताओं का सम्मान करता हूं और मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले दिनों में मैं अपनी गलती सुधार कर और आम जनों के दिल में अपना जगह बना सकूं ज्ञात रहे कि कुर्था नगर पंचायत चुनाव में मामूली मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नागेंद्र सिंह से सुनीता देवी ने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद से चुनाव हार गई हालांकि उन्होंने कुर्था नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!