सोनभद्र में महायज्ञ कमिटी का गठन, 12 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी महायज्ञ
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल) श्री श्री गोवर्धन महायज्ञ सह कृष्ण भगवान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोनभद्र गांव के ग्रामीणों बैठक आयोजित कर कमेटी के गठन किया . शुक्रवार को महायज्ञ कमेटी बैठक की अध्यक्षता सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामईश सिंह उर्फ कुकू शर्मा ने किया. बैठक में ग्रामीणों के सर्वसम्मति से महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सुबोध कुमार को मनोनीत किया गया .वहीं उपाध्यक्ष सरदार रणविजय सिंह कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सचिव चंद्र विलास दास उर्फ मंगरु महासचिव रमेश शर्मा उर्फ गोकुल शर्मा उप सचिव अमरनाथ कुमार शर्मा उप कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा कुशल समिति से मनोनीत किया गया वहीं 11 कमिटी सदस्य को और मनोनीत कर महायज्ञ कमेटी पर चर्चा की गई .बताते चलें कि श्री श्री 1008 संत लव-कुश दास जी महाराज के सानिध्य में 12 मार्च से आयोजित श्री श्री गोवर्धन महायज्ञ कृष्ण भगवान प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जाएगी. जिसकी पूर्णाहुति समापन 18 मार्च को होगी. इस मौके पर बिट्टू यादव सचिन दिवाकर सुनील सिंह देव प्रसाद सिंह अनिल कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!