कमलेश चंद्रवंशी के परिजनों को मिले मुआवजा :-आनन्द कुमार चंद्रवंशी
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
करपी प्रखंड के मुरारी पंचायत के बारा गांव निवासी कमलेश चंद्रवंशी के हत्या पर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बिहार सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को 5लाख रूपए तथा सरकारी नौकरी मुआवजा स्वरूप दिया जाए तथा शीघ्र अपराधियों को वैज्ञानिक तरीके से पहचान कर गिरफदार किया जाए तथा साथ में पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए।
आगे पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि हाल के दिनो में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिस तरह पूरे बिहार सहित अरवल जिले में हत्याएं, लूट का दौड़ चल रहा है, उस हिसाब से आम जनता में फिर एक बार भय का माहौल बन रहा है। आम आवाम को फिर एक बार नब्बे के दशक याद आने लगा है। सरकार का का नियंत्रण समाप्त होता जा रहा है, अपराधी दिन दहाड़े, सहिये सांझ हत्याएं, लूट कर के फरार हो जा रहा है और पुलिस खाक मारते रह जा रहा है और मुख्यमंत्री शरबबंदी के अलाप में खोए हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!