Breaking News

निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन में 80 मरीज को हुई जांच, 20 लोगों को बनेगा आँख..


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

वंशी (अरवल )कोचहासा ग्राम स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में सोमवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना के बैनर तले निशुल्क गरीब बेसहारा लोगों को मोतियाबिंद का शिविर लगाकर आंख की जांच किया .शिविर का उद्घाटन पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविनेश पासवान ने किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर रविंद्र सिंह ने आंख से संबंधित विस्तृत जानकारियां दिया. डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार ने बताया कि शिविर में 80 लोगों को रजिस्ट्रेशन कर आंख की जांच किया गया .जिसमें 20 लोगों को मोतियाबिंद का निशुल्क आंख का ऑपरेशन किया जाएगा. शिविर में मरीजों को आंख के जांच कर निशुल्क दवा के वितरण की गई. इस मौके पर दिनेश सिंह परमेश्वर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!