Breaking News

ठंड से गरीब लाचार परिवार घर में दुबके..


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

वंशी (अरवल )टापुओं का प्रखंड कहे जाने वाले सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की  ठंड एवं शितलहरी के प्रकोप से गरीब बेबस लाचार विधवा विकलांग परिवार को सरकार की ओर से ना गर्म कपड़ा वितरण किया गया ना ही अलाव की व्यवस्था की गई. कड़ाके की ठंड के प्रकोप से गरीब बेबस परिवार के बुड्ढे बुजुर्ग लोग घर में दुबके हुए हैं उप प्रखंड प्रमुख रंजीत कुमार कुशवाहा ने ठंड से बचने को लेकर लोगों को अपील किया है .उप प्रखंड प्रमुख ने विथरा मोड़ पर अलावा जलाकर लोगों को ठंड से बचने को अपील किया. प्रखंड प्रमुख ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर एवं गांव के चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने को मांग किया है वहीं गरीबों के बीच जिला प्रशासन की ओर से गर्म कपड़ा कंबल वितरण करवाने को मांग किया है.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!