Breaking News

जमीनदोज हुआ कुर्था बाजार का कुआं, अधिकारी नहीं दिख रहे गंभीर


लग्न में पूरे कुर्था बाजार की महिलाएं उक्त कुआं पर करती थी पूजा अर्चना

कुर्था अरवल, कुर्था बीच बाजार में विगत 90 वर्ष पूर्व एक कुआं की खुदाई की गई थी जहां कुर्था बाजार की महिलाएं शादी विवाह के अवसर पर दाल धोबाई की रस्म अदा करती थी साथ ही उसी कुएं के पानी से अपने घर के देवी देवताओं का पूजा अर्चना करती थी लेकिन वह कुआं ऐसे समय में जमीनदोज हुआ जब राज्य सरकार जल संरक्षण को लेकर राज्य के सभी कुओं का जीर्णोद्धार के लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी है। हालाकी विगत कुछ वर्षों से अपनी बदहाली का दंश झेल रहा कुर्था बीच बाजार का कुआ पर किसी भी पदाधिकारियों की नजर नहीं पड सकी और आखिरकार गुरुवार की देर रात कुर्था बाजार में स्थित कुआं जमीनदोज हो गया कुआ के ऊपर किसी ने मिट्टी से भराई कर डाली हालांकि इसको लेकर बाजार वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है कुर्था बीच बाजार के ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई वर्षों से उक्त कुआ आस्था का केंद्र रहा है जहां लग्न के मौसम में कुर्था बाजार के कई महिलाएं उक्त कुआं के पानी से दाल धोबाई से लेकर अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना भी करती थी लेकिन गुरुवार की देर रात उसमें मिट्टी भर जाने से कुर्था वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है वही कुर्था वासियों ने जिले के अधिकारियों से अपील की है कि कुर्था बाजार की जर्जर कुआं को यथा शीघ्र मरम्मत किया जाए और उसमें मिट्टी भरने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!