Breaking News

मुखिया ने परिभ्रमण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

 बंशी( अरवल) सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के खड़ासीन पंचायत के मुखिया रविशंकर चौधरी ने वैशाली जिले के देसरी एक्सीलेंट सेंटर में जा रहे जीविका समूह के महिलाओं एवं किसानों के टोली रथ को हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किया. मुखिया ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन समिति के बैनर तले खड़ासीन पंचायत के जीविका समूह के महिलाओं एवं किसानों को परिभ्रमण के लिए वैशाली जिले के देसरी एकसेलेन्ट सेंटर भेजा गया है.

वही जल छाजन समिति के सोशल मोबिलाइजर सविता कुमारी ने बताया कि खड़ासीन पंचायत के किसानों को एकदिवसीय परिभ्रमण पर वैशाली जिले के देसरी एक्सीलेंस सेंटर में भेजा गया है .जिसमें लगभग 60 लोग शामिल है . इस परिभ्रमण रथ को खड़ासीन पंचायत के मुखिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर भूमि संरक्षण विभाग के पंचायत सचिव सुजीत कुमार एवं अन्य कई किसान उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!