फेवरबलॉक कार्य से संतुष्ट ग्रामीणों ने प्रमुख को दी बधाई
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल )कोचहासा गांव में प्रखंड प्रमुख के निजी फंड से वार्ड नम्बर 9 में फेवरबलॉक लगा विकास कार्य से संतुष्ट ग्रामीणों ने बधाई दी है. ग्रामीण निरंजन सिंह वार्ड सदस्य धर्मेंद्र चन्द्रवंशी दिलीप चन्द्रवंशी दीनदयाल रजक समेत अन्य लोगों ने प्रखंड प्रमुख एवं प्रतिनिधि सुधीर कुमार को बधाई दी. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में घर से निकलना का दुश्वार था. पंचायत के मुखिया से आवागन दुरुस्त करने के लिए कई बार गुहार लगाई. लेकिन पंचायत के मुखिया शिर्फ़ आश्वासन देते रहे. आज प्रखंड प्रमुख ने आवागमन को दुरुस्त करने के उद्देश्य से फेवरबलॉक पक्का सीमेंटेड ईट सोलिंग कर विकास की लहर तेज किया है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख को सरकार की ओर से चलाए जा रहे गरीबों के लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर बधाई दी.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!