Breaking News

आवाज के जादूगर सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने ली म्यूजिकल ट्रेनिंग,

 चंदौली जिले उत्तर प्रदेश चकिया क्षेत्र तिलौरी गांव यदुवंशी ग्वाला  अत्री कुल से हैं बता दें कि पहले टीचर थे तेज तरार सिंगर नितेश सिंह यादव ने आवाज के जादूगर माने गए हैं


सिंगर नितेश सिंह यादव ने भोजपुरी के उन दिग्गज सिंगर्स में शुमार है, जिन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में गाने वाले हैं. सिंगिंग की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले नितेश सिंह यादव ने अपने करियर में रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग्स में भी अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले हैं. लेकिन नितेश सिंह ने जब भी कोई सैड सॉन्ग गाया तो उनकी आवाज में इतना दर्द और जादू होता है कि लोग उनके गाने के दीवाने हो जाते हैं .





आवाज के जादूगर सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने  ली म्यूजिकल ट्रेनिंग,

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!