इंटरनेशनल खिलाड़ी चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार
चाहे जो भी गाना हो किसी भी थीम पर हो नितेश सिंह ने उसे इतना महसूस करके गाया कि लोग उनके और दीवाने हो गए हैं...
चकिया के लाल ने अपनी सोच को ही बदल दिया तेज तरार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अपने सुरीली आवाज के दम पर बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल किए हैं बता दें
अपने गानों से उन्होंने हर उम्र के लोगों को दीवाना बना दिए हैं। चंदौली के उत्तर प्रदेश यदुवंशी ग्वाल वंश परिवार में जन्में सिंगर नितेश सिंह भारत के टाॅप सिंगर्स में से एक हैं। नितेश सिंह ने सिर्फ बाॅलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी ,इंग्लिश ,पंजाबी , गानों में भी अपनी आवाज देने वाले हैं। बहुत जल्द आने वाला है दर्शकों के बीच में चंदौली चकिया का लाल पूरे भारत यूपी-बिहार को हिला कर रख दिए हैं
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!