चकिया - चकिया का लाल के सैड सॉन्ग पर लगा बैन बता दें कि अभी हाल ही में सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का एक गाना रिलीज हुआ था ओढनी कफन के यह गाना सैड सॉन्ग है ओढनी कफन के गाने से सुसाइड का मामला सामने आया है दरअसल कुछ गाने ऐसे होते हैं जो हमारे फेवरेट बन जाते हैं जिन्हें हम कितनी बार भी सुने हमारा मन नहीं भरता लेकिन क्या आपने कभी ऐसे गाने के बारे में सुना है जिसे सुनकर लोग आत्महत्या का ख्याल आता है ? शायद आपका जवाब होगा नहीं पर ये बात सच है। एक ऐसा गाना भी है जिस पर 4 दिन पहले बैन लगा दिया गया क्योंकि इसे सुनकर लोग आश्चर्यजनक तरीके से आत्महत्याएं करने का ख्याल रख रहे थे
आखिर क्यों इस गाने को सुनते ही लोग सुसाइड करने का ख्याल आया ?
इस वीडियो की क्या है राज आखिर क्यों बैन लगा दिया गया दरअसल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का दर्दनाक सॉन्ग सभी दर्शकों को दिलो दिमाग में बैठ गया है मीडिया के इंटरव्यू के मुताबिक डायरेक्टर का कहना है कि सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अपनी आवाज का जादू ऐसे लहराते हैं कि अपने आप को काबू करने पर भी मजबूर हो जाते हैं लोग 28 दिन के लिए इस वीडियो पर बैन लगा दिया गया है क्या है पूरा राज मानो या ना मानो चकिया का लाल ऐसा कमाल करके दिखा दिया कहते हैं कि धरती वीरों से खाली नहीं है
बहुत जल्द लेकर आ रहे हैं रोमांटिक सांग मम्मी मारने लगेगी क्या होगा जलवा तेज तरार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार यदुवंशी ग्वाल अत्री गोत्र से हैं बता दें कि पहले टीचर थे लेकिन एकाएक सोच बदल कर सिंगर से अभिनेता का दौरा चालू हो गया अपने आवाज को ऐसे लहराते हैं कि शायद उदित नारायण कुमार सानू बॉलीवुड का सिंगर फीका पड़ जाएंगे बॉलीवुड में एंट्री भी ले चुके हैं सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार बहुत जल्द आ रहा है मम्मी मारने लगेगी
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!