चकिया ब्लाक अधिकारियों का लापरवाही आया है सामने
चंदौली जिले चकिया के ब्लॉक में शराब की खाली बोतलें, नमकीन के खाली पैकेट्स, इस्तेमाल किए हुए कंडोम सुर पुरुष शक्तिवर्धक दवाओं के पैकेट फेंके मिले हैं। इस घटना से संबंधित कई तस्वीर देखने को मिला है वहीं, ब्लॉक अधिकारियों को इस बात की भनक भी नहीं है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर चंदौली जिले के चकिया के सरकारी ब्लॉक का है। यहां ब्लॉक के खाली कमरों, सीढ़ियों सुर अन्य जगहों पर ये सभी चीजें इधर-उधर बिखरी साफ देखने को मिला यही नहीं, ब्लॉक की दीवारों पर और सीढ़ियों पर पान और गुटखे की पीक थूकी हुई देखने को मिला
चकिया ब्लॉक का तस्वीर हुआ वायरल अधिकारियों का बहुत बड़ा लापरवाही
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!