केसरीया पेट्रोल पंप लूटकांड मे शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की अपाचे बाइक, लोडेड देसी कट्टा,जिन्दा कारतूस,नगदी सहित अन्य सामान बरामद
मोतीहारी जिला ब्यूरो अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
चकिया एएसपी ने किया कांड का उद्भेदन
चकिया ।केसरीया थाना क्षेत्र मे बीते दिनो हुए पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोच।रविवार को चकिया डीएसपी कार्यालय मे प्रेस कांफ्रेस कर चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शरत आर एस ने बताया कि पकडे गये तीनो अपराधी केसरीया थाना क्षेत्र के बैशाखवा निवासी अपसार हुसैन पिता अकबर हुसैन, कोटवा थाना क्षेत्र के नयका टोला भोपतपुर निवासी नविन कुमार पिता रामबाबू राय सहित डुमरीयाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी बाजार निवासी पवन कुमार पिता सुमेरी सहनी बताया जाता है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि केसरिया पुलिस ने गश्ती के दौरान शंका होने पर अपराधियों का पीछा कर धर दबोच।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है।
जिसके बाद केसरीया पुलिस ने बाइक से फरार हो रहे तीनो अपराधी को धर दबोचा।पुलिस ने पकडे गये अपराधियों के पास से कांटी थाना क्षेत्र से लूटी गई अपाचे बाइक,लोडेड देसी कट्टा,जिन्दा कारतूस,रायपुर से लूटा गया मोबाइल, सीएसपी संचालक से लूट का 5140रुपया सहित एक चेक बरामद किया है। पकडे गये अपराधियों ने बीते दिनो केसरीया थाना क्षेत्र मे तीन कांड किये जिसका उद्भेदन कर लिया गया।वहीं पुलिस की सक्रियता से एक बडी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।छापामारी दल मे केसरीया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह,डुमरीयाघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय, प्रमोद पासबान, रामशरण साह, राजकुमार राम, सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!