ऑल इंडिया ओपन नैशनल करांटे प्रतियोगिता में जाबीर अंशारी ने जमाया स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दिनांक 22 दिशंबर से 25 दिशंबर तक आयोजित 12 वीं ऑल इंडिया ओपन नैशनल करांटे प्रतियोगिता में बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के तुम्बा पहाड़ गांव निवासी मो० इम्तियाज अंशारी का पुत्र मो० जाबीर अंशारी ने स्वर्ण ( गोल्ड ) पदक जीतकर पुरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है । आयोजित प्रतियोगिता में मो० जाबीर अंशारी ने 75 किलोग्राम वर्ग भाग में हिस्सा लिया था । ज्ञात हो कि आयोजित इस प्रतियोगिता में चार राज्यों क्रमस: बिहार , गुजरात, ओड़िशा एवं झारखंड प्रदेश के कुल 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था । जिसमे मो० जाबीर अंशारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जितने में कामयाबी हासिल की हे । वर्तमान समय में मो० जाबीर अंशारी पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं । मो० जाबीर की इस जीत पर उनके कोच पंकज कांबली के अलावा सोनो प्रखंड अंतर्गत रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी , पेरा मटिहाना पंचायत के सरपंच मो० मकबूल अंशारी , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो० सरफराज आलम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मो० जाबीर अंशारी इसी प्रकार मेहनत करते हुए कामयाबी हासिल कर बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में अपना नाम रौशन करें । हम सबों का आशिर्वाद जाबीर के साथ है । उन्होंने कहा हे कि आगामी विश्व विद्यालय के खेलों में बैहतर प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ लग्न सील होकर परिश्रम करने की सलाह दी है । इधर मो० जाबीर अंशारी ने बताया कि आगामी वर्ष 2023 के प्रथम माह जनवरी में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेने के लिए अभ्यास में लगा हुआ हुं । ज्ञात हो कि इसके पुर्व भी जाबीर ने आधी दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक जीतकर अपना नाम रोशन कर चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!