Breaking News

चकाई पहुंचे सांसद चिराग पासवान, सीएम नीतीश पर साधा निशाना


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है । उक्त बातें लोजपा नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार क़ो प्रखंड के बालागोजी मे लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रसादी पासवान के माता की श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे । इसी दौरान उन्होंने उक्त बाते कही। उन्होंने आगे कहा कि चाहे विकास की बात हो या शराबबंदी चाहे कानून ब्यवस्था , नीतीश कुमार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है । बिहार के छपरा सहित अन्य स्थानों पर जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बारे में उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी लागू है तो शराब कैसे बिक रही है। कैसे लोग जहरीली शराब का सेवन कर मर रहे हैं ।इसका मतलब है इस सरकार का तंत्र पूरी तरह नाकाम है ।

वहीं उनसे जब मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हैं तो वे इतने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं कि शराब पियेगा तो मरेगा ही। शराब पीकर मरने वालों को कोई मुआवजा नही मिलेगा । आज शराब पीने एवं बेचने का आरोप लगाते हुए लाखों गरीबों को जेल में डाल दिया गया है । यह सरकार शराबबंदी तो नही कर पायी उल्टे उन्होंने ताड़ी एवं नीरा बेचकर पेट पालने वाले गरीब वर्ग या इस रोजगार से जुड़े अन्य गरीब लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर ताड़ी एवं नीरा बिक्री पर भी रोक लगा कर गरीबों के पेट पर लात मार दी। आज पुलिस इस रोजगार से जुड़े लोगों को पकड़कर जेल भेज रही है। क्या यही है शुसासन की सरकार। वहीं बिहार में ध्वस्त कानून ब्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज टू का आगमन हो गया है। लूट , हत्या , डकैती , दुष्कर्म दिनदहाड़े हो रहा है। घण्टों गोलीबारी कर अपराधी साफ बच कर निकल जाते हैं। इससे पुनः बिहार में भय का माहौल कायम हो गया है जिसे कोई देखने वाला नही है । बिहार में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है । इसके पहले सांसद चिराग पासवान को चकाई पहुंचने पर चकाई चौक पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!