20 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा गांव से पुलिस ने जाबा महुआ से बनी कुल 20 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग देशी शराब का निर्माण एवं बिक्री कर रहे हैं । जिसके आधार पर छापेमारी कर पिपरा गांव निवासी पूरन टूडू एवं कृष्णा सोरेन को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पर मद्ध निषैध अधिनियम के तहत कांड संख्या 210 / 22 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 5 अन्य लोगों को शराब पीने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार लोगों की पहचान मोतीलाल सोरेन , अशोक यादव , गिरजा कुमार , पवन कुमार एवं प्रदीप चौधरी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों पर कांड संख्या 211 / 22 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!