Breaking News

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

झाझा थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद झाझा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां मृतक युवक के परिजन पहुंचे हैं । मृतक युवक की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के भगवाना गांव निवासी चंद्रिका यादव के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि सोनू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल झाझा के करहरा गांव जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही युवक चरघरा गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार ठोकर मार दी । वहीं युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा । मृतक युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था उसे दो बहन भी है कुछ माह पहले ही युवक की शादी हुई थी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!