Breaking News

रेलपुलिस ने सियालदह बलिया ट्रेन से किया भारी मात्रा में बरामद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

झाझा रेल पुलिस के द्वारा रेलमार्ग के रास्ते गाड़ियों से लाये जा रहे भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया । जानकारी देते हुये रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अप मे आने वाली गाड़ी सियालदह बलिया एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग एवं चार झोला में प्रत्येक 180 एमएल के 157 बोतल देसी शराब और 375 एमएल का 48 बोतल देसी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया । रेलपुलिस के द्वारा रेलथाना में बिहार मध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!