बिजली विभाग के खिलाफ अभाविप के साथ ग्रामीणों का पोलखोल प्रदर्शन, होगा आंदोलन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 21/12/2022 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वाधान में झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र भदवरिया में ग्रामीणों ने अभाविप जमुई जिला संयोजक सूरज वर्णवाल की अगुवाई में बिजली विभाग के खिलाफ़ जमकर बवाल काटा।
ग्रामीण मुन्नी मुर्मू, रूबेन मरांडी,सबीना मुर्मू,नुनुलाल किस्कू, सुमरी सोरेन,तयोफिल सोरेन आदि ने कहा कि हमलोग कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिए की भदवरिया गांव में भी बिजली की व्यवस्था दी जाए परंतु पदाधिकारी मौन थे। अंततः हमलोग ग्रामीण गांव में ही चंदा जमा कर पतला तार एवम बांस के सहारे से लगभग 02 किलोमीटर की दूरी से बिजली को गांव तक पहुंचाए,जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा सिर्फ मीटर लगाया गया तथा उस मीटर के नाम पर ₹500 प्रति व्यक्ति से वसूला भी गया है।
अभाविप झाझा के नगर कार्यकारिणी सदस्य धनंजय कुमार यादव व हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि विद्युत विभाग की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिस प्रकार से बिहार के मुखिया नीतीश कुमार विकास के बड़े - बड़े दावे करते हैं। ऐसे गांवों का मुआयना करवाएं सभी दावे धाराशाही नजर आएंगे।
अभाविप नेता कार्तिक कुसुम, फिलामेन मरांडी,गुड्डू कुमार यादव आदि ने कहा की अभी भी कुछ एक घरों में ही बिजली पहुंचा है।गांव में बच्चों को बिजली के बगैर पढ़ने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!