विद्यालय संचालन में अनियमितता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा द्वारा किया गया बवाल
रिपोर्ट बीरेंद्र कुमार
आज दिनांक 09/11/2022 दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओ ने +2 उत्क्रमित माध्यमिक चायं, प्रखंड झाझा, जिला जमुई पहुंचकर, विद्यालय प्रशासन के द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय संचालन एवं अनियमितता के खिलाफ़ नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति की अगुवाई में जमकर बवाल काटा।
छात्र ने कहा कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश मंडल के द्वारा नामांकन, रजिस्ट्रेशन आदि में कभी रसीद नहीं दिया जाता है तथा अवैध वसुली भी किया जाता है।रसीद मांगने पर हमेशा डांट फटकार कर भगा दिया जाता है।
अभाविप झाझा नगर कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू कुमार यादव व रिंटु कुमार ने कहा कि विद्यालय में मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति मात्र हुआ है, जो जांच का विषय है। शौचालय का गंदा पानी विद्यालय परिसर में यत्र - तत्र बहता है, जिससे गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी हुई है।
छात्रनेता राजेश यदुवंशी ने कहा की पूर्व में भी प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश मंडल के द्वारा चावल चोरी मामला प्रकाश में आया था, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत की गई थी, परन्तु पदाधिकारियों की मिलीभगत से मामले को दबा दिया गया, जो चिंता का विषय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उक्त बिंदुओं पर जांच की मांग करती है।
हरिनंदन प्रजापति
9931541354
नगर कार्यकारिणी सदस्य
अभाविप झाझा
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!