Breaking News

बामदह हटिया के समीप नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से लोगो में दहशत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह हटिया के समीप दो दिन पूर्व भाकपा माओवादी के नाम से दो पोस्टर चिपकाए जाने के बाद से लोग दहशत में हैं । पोस्टर में प्रधानमंत्री आवास योजना का मुखिया का दलाल रोहित पासवान गरीबों के खाते से निकासी करवा कर 25 हजार रूपये लेने वालो सुधर जाओ अथवा बेमौत मारे जाओगे लिखा है । वहीं दूसरे पोस्टर में बैंक का दलाल राजेश साह चौपला‌ , बामदह के आवास सहायक शंभू शर्मा , बैजनाथ , उप मुखिया नुनु साह , सुधीर मोदी , सुरेश पंडित लिखा हुआ है । जबकि पोस्टर के नीचे निवेदक भाकपा माआवादी लिखा है । इधर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद से आस पास के लोग डरे सहमे से हैं । साथ ही पोस्टर की सत्यता को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है । वहीं स्थानीय लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं ।

 हालांकि एकाध लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पोस्टर साटे जाने की सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस आई थी । इधर कुछ दिनों से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने के मामले एकाएक बढ़ गए हैं । हालांकि विराजपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में चिपकाया गया पोस्टर नक्सली पोस्टर नहीं बल्कि शरारती तत्व द्वारा चिपकाया गया पोस्टर साबित हुआ । वहीं बामदह में ही पावर हाउस के लिए चहारदीवारी निर्माण में लगे मुंशी से भी लेवी को लेकर लगभग एक सप्ताह पूर्व नक्सली पत्र दिया गया है । साथ ही वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ भी मारपीट की सूचना है । जिसके बाद से निर्माण कार्य बंद है । अब पुनः पोस्टर के चिपकाए जाने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है । इस संबंध मे चन्द्रमंडीह पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!