ऊधौग स्थापित करने इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण, कई पदाधिकारी मौजूद
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- रमेश कुमार सिंह की अथक प्रयास से मिली सकारात्मक आश्वासन
- प्रथम फेज में 25 उधोग स्थापित करने किया गया स्थल का निरिक्षण
पुर्व मुख्य अभियंता सह जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत महुगांय गांव निवासी श्री रमेश कुमार सिंह की अथक प्रयास के बाद उधोग विभाग जमुई के महा प्रबंधक श्री नरेश दास एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मिथलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से उधोग स्थापित करने को लेकर इंडस्ट्रियल पार्क सोनो में स्थल का निरिक्षण किया गया । निरिक्षण के बाद उक्त पार्क में लंबी चोडी भुमि को देख पदाधिकारियों द्वारा उधोग लगाने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया । निरिक्षण के दौरान पदाधिकारियों से मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह की हुई वार्तालाप के बाद श्री सिंह ने कहा कि बहुत ही जल्द इस पार्क में उधोग स्थापित किये जायेंगे । पत्रकारों से बातचीत के बाद श्री सिंह ने कहा कि बिहार राज्य के जमुई जिला काफी पिछड़ा और गरीबी में जुझता रहा है । जिस कारण जमुई जिले के सोनो प्रखंड का निवासी होने के कारण सोनो में विभिन्न प्रकार के क्ई उधोग लगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने के बाद इस उधोग के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा ।उन्होंने आगे बताया कि सोनो प्रखंड छेत्रों में निवास करने वाले बड़ी तादाद में लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं , तथा वे सभी जिविको पार्जन के लिए अन्य प्रदेश पलायन करने पर मजबुर रहते हैं । लिहाजा पलायन को रोकने के लिए उधोग स्थापित करने का बिड़ा उठाया गया है । इधर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जमुई जिले में इस प्रकार का प्लांट लगने से जमुई जिला मॉडल के रूप में जाना जायेगा । मौके पर उपस्थित क्ई छोटे छोटे उद्योग चलाने वाले अनुभवी लोगों द्वारा निर्मित सामग्री को देख काफी संतुष्टी महशुस किया गया । वहीं पुर्व मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्रों से बेरोजगारी दुर करने के लिए तकरीबन 100 उधोग स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया हे , जिसे बहुत ही जल्द धरातल पर उतारकर ना सिर्फ बेरौजगारी दुर किया जायेगा बल्कि सरकार के सपनों को भी काफी हद तक साकार किया जायेगा । उन्होंने बताया कि सोनो प्रखंड में कुल 100 उधोग स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें प्रथम फेज में कुल 25 उधोग स्थापित करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा स्थल का निरिक्षण करवाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!