Breaking News

विद्युतिकरण की मांग को ले अभाविप ने विभाग को सौंपा आवेदन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के तत्वधान में जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम यादव की अगुवाई में बिजली विभाग कार्यालय झाझा पहुंचकर सहायक विद्युत अभियंता को 65 ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा ।

अभाविप जमुई जिला संयोजक सूरज वर्णवाल ने कहा कि झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र भदवरिया गांव को अबतक विद्युतीकरण नहीं किया गया है,जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।

सन 2018 में ही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा दावा किया गया था कि बिहार के हर कोने में बिजली पहुंचा दी गई है,परंतु बिहार का एक ऐसा भी क्षेत्र है जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। मुख्यमंत्री के सारे दावे विफल प्रतीत हो रहे हैं । इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा लगभग 2 किलोमीटर की दूरी से ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर तार एवं बांस के सहारे बिजली को गांव तक पहुंचाया गया वहीं बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा लगभग 10 घरों में मीटर लगाया गया जिसके एवज में प्रत्येक उपभोक्ता से 500 रुपए वसूला गया । इन सभी विषयों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उच्च स्तरीय जांच तथा दोषी पर आवश्यक करवाई की मांग करती है ।

जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम यादव ने कहा कि बसवरिया गांव में जनजातीय क्षेत्र है । क्षेत्र के लोग जंगलों में लकड़ी चुनकर,पत्तल बुनकर,झाड़ू बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा अपने बच्चों को पढ़ाने की लालसा रखते हैं । बिजली विभाग के इस प्रकार की लापरवाही एवं दोहन की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करता हूं तथा अगर बिजली विभाग के द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाई जाती है तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी । मौके पर तयोफील सोरेन, मुंशी टुडू,अनिल टूडू,भैया टूडू,पप्पू कुमार,सहदेव सिंह आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!