पुर्व विधायिका सावित्री देवी ने सड़क पक्की करण को ले डिप्टी सीएम को दिया पत्र
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई विधायिका सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के द्वारा पटना जाकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकाई एवं सोनो प्रखंड में तकरीबन एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों की मरम्मती व पक्की करण की मांग करते हुए आवेदन सोंपा गया है । आवेदन में सोनो प्रखंड अंतर्गत मंडल टोला ग्राम अशरहुआ से बीजु घाट के रास्ते बरनार नदी तक , शिव मंदिर ग्राम अशरहुआ से कैलाश पहाड़ी के रास्ते महेश्वरी एवं बंदरमारा गांव तक , तेलिया छोराठ गांव से एन एच 333 मुख्य पक्की सड़क तक , आशनातरी गांव से एन एच 333 के पक्की सड़क तक पक्की करण सड़क निर्माण कराने एवं चकाई प्रखंड अंतर्गत कठवारा गांव से गजही गांव स्थित दुर्गा मंदिर तक , नौवाडीह गांव से सांघरा गांव के रास्ते पैसराटांड़ गांव तक , मंझलीटील्हा गांव से बेला गांव स्थित एन एच 333 के मुख्य मार्ग तक , कांसीडीह गांव से नारगी गांव स्थित मुख्य सड़क तक , महादलित टोला लैदवारा गांव से गोपीडीह गांव स्थित एन एच 333 के मुख्य पक्की सड़क तक आदि क्ई ग्रामीण सड़कों को पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग शामिल है । पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुर्व विधायक श्रीमती सावित्री देवी ने कहा कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के सुदुर देहाती क्षेत्रों में बसने वाले लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण सड़कों को पक्की करण कराना बैहद ही जरुरी है , जिस कारण ग्रामीणों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माननीय डिप्टी सीएम श्री तेजस्वी यादव को पत्र दी गई है , ताकि इन सभी सड़कों का पक्की करण कार्य अविलंब किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!