Breaking News

साउथ बिहार एक्सप्रेस के बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब हुआ बरामद


जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 आज दिनांक 25.12. 2022 को गाड़ी संख्या 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस के गार्ड बोगी के आगे तीसरा बोगी से दो पिट्ठू बैग में प्रत्येक 750ml का रॉयल स्टेज लिखा हुआ 8 बोतल विदेशी शराब, प्रत्येक 500ml का गॉडफादर केन बियर लिखा हुआ 08 पीस विदेशी शराब ,प्रत्येक 500ml का हाय व्हाट्स 5000 केन बियर लिखा हुआ 14 पीस विदेशी शराब ,प्रत्येक 180ml का स्टर्लिंग रिजर्व लिखा हुआ 12 पीस विदेशी शराब ,प्रत्येक 180ml का रॉयल चैलेंज अमेरिकन प्राइड लिखा हुआ 12 पीस विदेशी शराब, प्रत्येक 180ml का स्मिनऑफ ग्रीन एप्पल लिखा हुआ 05 पीस विदेशी शराब, प्रत्येक 180ml का स्मिनऑफ ऑरेंज लिखा हुआ 05 पीस विदेशी शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया है। जिस संबंध में रेल थाना झाझा कांड संख्या- 232/22 दिनांक 25.12.22 धारा- 30(a) बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!