सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ताराखार मोड़ के समीप मोटर साइकिल एवं बस के आमने सामने की सिधि टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । टक्कर इतना जोरदार था कि मोटर साइकिल बस में फंस गया । जिसके बाद बस वाहन बाईक को खींचते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर बामदह मोड़ तक लेकर चली गई । हालांकि बाद में बस भागने में सफल रहा । स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बस पर किसी विद्यालय का नाम लिखा हुआ था । वहीं घायल दोनों युवकों की पहचान चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियाटांड़ गांव निवासी प्रेम मुर्मू पिता अनिल मुर्मू तथा नन्हियां गांव निवासी राजेश टूटू पिता नुनुवां टुडू के रूप में की गई है । घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे तथा चकाई जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दोनों के परिजनों को दिया गया । जिसके बाद दोनों मृत युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे । इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन जिला पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने पर अड़ गए । हालांकि लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय समाजसेवियों एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने समझा-बुझाकर जाम तुड़वाया ।साथ ही पुलिस एक वाहन पर दोनों शव को लादकर थाने ले आई । जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया । वहीं जाम के कारण लगभग दो घंटे तक सैकड़ों की संख्या में यात्रा करने वाले लोग फंसे रहे तथा सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई । वहीं जाम टूटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!