नये वर्ष 2023 के आगमन पर मंदिर में शांति पाठ प्रारंभ
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नव वर्ष 2023 के आगमन से एक दिन पूर्व शनिवार को सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत डुमरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा कंचनैश्वर नाथ धाम मंदीर में विद्वान पंडितों के द्वारा शांति पाठ का शुभारंभ किया गया है । विद्वान पंडित श्री शिवकुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म के इसी सिद्धांत के अनुसार समस्त राष्ट्र वासियों की कल्याण के लिए बाबा कंचनैश्वर नाथ डुमरी के प्रांगण में प्रातः कालीन बेला में बटुक बालकों के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया है । मौके पर उपस्थित लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय ने बताया कि बाबा कंचनैश्वर नाथ मंदिर पिछले तीन सो वर्ष पुरानी है । इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष सेंकड़ों वर वधुओं का विवाह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न कराया जाता है । उन्होंने बताया कि विवाह के अवशर पर वर पक्ष एवं कन्या पक्ष को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए बहुत ही जल्द विवाह भवन का निर्माण कराया जायेगा । महेश्वरी गांव निवासी विद्वान पांडेय सह भक्ति जागरण के कलाकार श्री मुकेश कुमार शास्त्री के द्वारा शांति पाठ का शुभारंभ किया गया है । साथ ही मोतीलाल पांडेय , बमबम पांडेय , परमानंद पांडेय तथा मुकेश कुमार शास्त्री के द्वारा ढोल , हरमुनियम , झाल , करताल आदि के साथ हरे राम संकृरर्तन का आयोजन किया गया है । हरे राम संकृरर्तन की गुंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा । इधर मुकेश कुमार शास्त्री ने बताया कि आने वाला नये साल 2023 देश वासियों के लिए खुशियां लेकर आए । उन्होंने कहा कि देश में फैल रही कोरोना महामारी आदि से देश वासियों को निजात दिलाने के लिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं अनिश्चित कालीन हरे राम संकृर्तन का शुभारंभ किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!