जाप द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित, सौंपा गया मनोनीत पत्र
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी की एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को बोस बागान झाझा में प्रदेश महासचिव रामसेवक सिंह की अध्यक्षता में किया गया । आयोजित शिविर में दर्जनों लोगों ने जाप का दामन थामा , जिन्हें मनोनीत पत्र एवं फुल माला पहनाकर सम्मान पुर्वक स्वागत किया या गया । मौके पर मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने शिविर में उपस्थित तमाम पदाधिकारियों से कहा कि सर्वप्रथम पार्टी की मजबूती को लेकर गरीबों का मसीहा आदरणीय पप्पू यादव जी के विचारों और सिद्धान्तों की जानकारी हरेक गांवों तक जाकर पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करें । उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार , रिश्वतखोरी एवं गुंडागर्दी के विरोध में हम लोगों की लड़ाई जारी अनवरत जारी रहेगा । मौके पर झाझा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर , सुरेश कुमार वर्मा , उपाध्यक्ष उमेश कुमार साह , उपाध्यक्ष सोनू कुमार यादव , राजीव कुमार यादव , मीडिया प्रभारी सुशांत माथुरी , धर्मेंद्र कुमार माथुर , बुलु मंडल , पुर्व सैनिक बीके यादव , निरज राजा एवं अरविंद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!