Breaking News

पुआल से भरा पिक अप भान पलटा बाल बाल बचा चालक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 झाझा नगर क्षेत्र स्थित अंबेडकर नगर के पास रेलवे पुल के समीप धान की पुआल से ओवरलोड लदी एक पिक अप भान अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हालांकि इस घटना में चालक और उपचालक बाल बाल बच गया ।इधर घटना होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके स्थल पर जुट गई। दरअसल चालक जमुई से ओवरलोड पुआल पिक अप पर लादकर बाराजोर के रास्ते झाझा आ रहा था तभी अंबेडकर नगर के पास रेलवे पुल के नीचे आने के दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया । पिकअप चालक घनश्याम यादव ने बताया कि शहर के एक ही दूध खटाल में पुआल लेकर जा रहा था तभी अचानक जैसे ही पुल के समीप पहुॅचा तो सड़क जर्जर रहने के कारण गाड़ी मोड़ने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और सड़क के बीच बीच वाहन पलट गया। इस घटना में वाहन का एक साईड क्षतिग्रस्त हो गया। वही बीच सड़क पर पिकअप वाहन के गिरे रहने के कारण उक्त मार्ग पर लगभग दो घंटे तक चार पहिया वाहन का आवागमन बाधित हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!