बाबा झुमराज का दर्शन करने आए बिरेंद्र सिंह लापता
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसे प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर बटिया पुजा अर्चना करने झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित मालपुर संग्राम लोढ़ीया गांव निवासी 60 वर्षिय बिरेंद्र सिंह लापता हो गए हैं । उनका मानसिक संतुलन थोड़ा गड़बड़ बताया गया है । लापता बिरेंद्र सिंह का खोजबीन कर रहे उनका पुत्र अमर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों पूर्व दिनांक 28 दिशंबर बुधवार को अपने सपरिवार के साथ बाबा झुमराज को बकरे की बलि चढ़ाने आये थे ।
जहां से वह गायब हो गये हैं । उन्होंने बताया कि पिताजी का मानसिक संतुलन थोड़ा गड़बड़ है तथा वे बुलु कलर का जिन्स एवं फुल चेक का स्वेटर्स पहने हुए हैं , साथ ही सफेद कलर का शॉल ओढ़े हुए हैं । उन्होंने कहा कि जिन भाईयों को इनके बारे में कुछ पता चले कृपया मोबाइल नंबर 7859080994 एवं 7079829596 पर जानकारी देने का कृपा करें । सुचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा । अमर सिंह ने बताया कि बुधवार को बटिया बाजार स्थित लल्लू कुमार बरनवाल के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में हमारे पिताजी को देखे जाने की सुचना मिली है । इधर अमर सिंह के द्वारा अपने पिताजी की खोजबीन करने की गुहार सोनो पुलिस को आवेदन देकर लगाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!