अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाझा प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपा गया 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवनिर्वाचित महाविद्यालय इकाई के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अफ़जर समसी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर महाविद्यालय के विकास हेतु 09 सूत्री ज्ञापन सौंपा ,जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव ने की।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखते हुए कहा कि महाविद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया है।विज्ञान संकाय मृतप्राय है इस संकाय में शिक्षक के नाम पर एकमात्र गणित के विषय का शिक्षक उपलब्ध है इसके अलावा विभिन्न संकाय एवं विषयों के पद रिक्त पड़े हुए हैं जिस कारण पठन-पाठन बाधित है।लगभग 3 वर्ष पूर्व प्रोफेसर सर्वजीत पाल का प्रति नियोजित खड़गपुर के महाविद्यालय में किया गया था।
जिससे महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के पठन पाठन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा ग्रहण लगा दिया गया है।महाविद्यालय की बेकार पड़ी लगभग 14 एकड़ भूमि पर नव निर्माण की आवश्यकता है ताकि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को यह अनुभूति हो कि स्नातक स्तर के महाविद्यालय कैसे दिखते हैं इस हेतु अनुरोध होगा कि राज्य सरकार को विश्वविद्यालय के स्तर से संसूचित किया जाए ताकि महाविद्यालय की बेकार पड़ी लगभग 14 एकड़ भूमि पर महाविद्यालय का निर्माण हो और पूरी व्यवस्था सुसज्जित हो सके।
स्नातक स्तर पर सृजित पदों के विरुद्ध इस महाविद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन अभिलंब हो।डिग्री महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई की व्यवस्था किए जाने को मांग लंबे अरसे से की जा रही है यहां वाणिज्य पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को संख्या अच्छी खासी है इस हेतु भी आवश्यक कार्यवाही अपेक्षित है। लगभग 35 लाख की लागत से तत्कालीन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर से प्रदत लिंगुआ लैब बेकार पड़ा हुआ है और वह आउटडेटेड हो गया प्रतीत हो रहा है। स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ कराई जाए। वोकेशनल कोर्स बीसीए बीबीए एवं बायोटेक की पढ़ाई प्रारंभ की जाए।
मौके पर अभाविप जमुई जिला संयोजक सूरज बरनवाल, कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, कॉलेज सहमंत्री राज वर्मा, एनएसएस संयोजक हरिनंदन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!