खेलो युवा खिलो युवा को अपनाकर अपने उज्जवल भविष्य बनाये:- विकास
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
खेल तन और मन दोनों के लिए लाभप्रद
खेल के माध्यम से भी युवा अब अपना भविष्य निखार रहे है:- बिकास
खैरा प्रखंड के बेला पंचायत अंतर्गत भंडरा खेल मैदान में माँ काली क्रिकेट क्लब द्वारा सुपर ट्वेल्व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने टूर्नामेंट का बल्लेवाजी व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किये !
उक्त टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेगी और सभी मैच 12 ओवर का खेला जाएगा ! उक्त टूर्नामेंट के शुभारम्भ मैच में आज लभेत क्रिकेट बनाम कटौना क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया,जिसमे लभेत के क्रिकेट क्लब टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट गँवाकर 97 रन का स्कोर खड़ा दिया मैच में रन का पीछा करते हुए करते हुए कटौना की टीम ने 4 खोकर मात्र 76 रन ही बना पाई !और लभेत की टीम ने बेहतरीन बोलिंग के आधार पर 21 रनों से ये मैच जीत गया !
उपस्थित युवाओ और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि ये खेल आज वेहद लोकप्रिय होता जा रहा लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट मैच हो रहा है जिसका सीधा मतलब है बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट का मनोरंजन ग्रामीणों को मिलता है ! इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा कि अगर आप सब युवा क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते है फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और अब तो बिहार को क्रिकेट बोर्ड मान्यता प्राप्त है !आप सब अपने हुनर को मनोरंजन के साथ व्यावसायिक दृष्टिकौण अपनाकर इसे अपना मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हो तो निश्चित कामयाबी मिलेगी !
उद्घाटन मैच में श्री सिंह के अलावे भाजपा नेता प्यारेलाल सिंह, मृत्युंजय कुमार, प्रिंस सिंह, सत्यम सिंह, बमबम कुमार, बंटी सिंह, चिक्कू सिंह, निक्की कुमार, सुधांशु सिंह, दिव्यांशु कुमार, अमन सहित अन्य आयोजक ग्रामीण शामिल थे !
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!