क्रेक जैइ नीट का एंट्रेंस एग्जाम बड्स पैराडाइज स्कूल चकाई में हुआ आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा चलाये जा रहे अभियान लेटस इंस्पायर बिहार और क्रेक जैई नीट के संयुक्त तत्वाधान में बिहार के 19 जिलों से 20 मेडिकल और 20 इंजियनियरिंग के गरीब प्रतिभावन बच्चों के निशुल्क चयन हेतु शनिवार को चकाई के बड्स पैराडाइज स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम लिया गया । लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला कॉर्डिनेटर बिधुरंजन उपाध्याय ने बताया की जमुई जिले में तीन चरण में अब तक परीक्षा सपन्न हो चुकी है । जिले के जो बच्चे किसी वजह से मेडिकल और इंजिनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम देने से वंचित रह गए हैं या अब तक फॉर्म नहीं भर पाए है वैसे बच्चे 15 जनवरी तक फॉर्म भरकर एग्जाम दे सकते है । उन्होंने बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग में निशुल्क चयन प्रक्रिया में 20 , 20 बेच 2023 - 24 से सम्बंधित जानकारी बच्चों को दी । बड्स पैराडाइज स्कूल के प्रिंसिपल समीर दुबे ने कहा की किसी भी परीक्षा में बैठने और पूछे जाने वाले सवालों को हल करने से बच्चों का मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है । बच्चों में स्पष्ट रूप से सोचने , सामाजिक रूप से विकसित होने और नए कौशल सीखने की क्षमता बढ़ती है । वहीं परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षक श्रीकांत राय , शिक्षिका छाया पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!