घटिया निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रोका
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा द्वारा नौवाडीह पंचायत के नौवाडीह गांव से दास टोला तक बन रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण कार्य में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोककर कार्यपालक अभियंता झाझा प्रमंडल से जांच करने की मांग की। नौवाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्या सरिता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक कर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष द्वारा सूचना दिया कि संवेदक इंद्रदेव कुमार के द्वारा बगैर जीएसबी डाले मिट्टी मोरम के ऊपर सड़क का कालीकरण किया जा रहा है ।
इस वजह से कालीकरण के साथ ही पीछे से नवनिर्मित सड़क उखड़ता जा रहा है । कालीकरण का मटेरियल काफी दूर से लाया गया है जो निर्माण स्थल पर पहुंचने से पहले ही ठंडा हो जाता है । ऐसे में सड़कें बनने के साथ ही उखड़ती जा रही है । इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया । मौके पर सरिता देवी,प्रकाश दास, शंभू दास, कविता देवी, मुनिया देवी अमित दास, नरपत दास कार्तिक दास, सुभाष दास सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। इस बावत कार्यपालक अभियंता झाझा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा संवेदक पर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है मामले की जांच की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!