Breaking News

चरका पत्थर गांव में विकास शिविर का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह जमुई के निर्देश पर सोनो प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर गांव में ग्राम विकास शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व भवन निर्माण मंत्री अशोक चोधरी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा जिला कलेक्टर अवनिश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया । अतिथियों का स्वागत विभिन्न स्कूलों के बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया । चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों से आए बड़ी संख्या में मरिजों के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां पर बड़ी संख्या में मरिजों का इलाज कर मुफ्त में औषधियां वितरण की गई । विकास शिविर में लगाए गए विभिन्न प्रकार के दर्जनों स्टालों का निरीक्षण किया गया । जिसमे मेडिसिन , वृद्धजन पैंसन योजना , महा दलित विकास मिशन , गव्य विकास , जिविका , ग्राम विकास , खाद्ध उपभोक्ता , पंचायती राज विभाग , प्रधानमंत्री आवास निर्माण , ग्राम परिवहन , ग्रामीण विकास अभिकरण , मानव चिकित्सा शिविर , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा पौषण परामर्श केन्द्र आदि शामिल थे । ग्राम विकास शिविर में लगाए गए सभी स्टालों पर ग्रामीणों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई । जिसमे बड़ी संख्या में लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया , साथ ही कुल 11 भुमिहीन लोगों को भुमि उपलब्ध कराने के लिए बासगीत पर्चा वितरण किया गया है । मौके पर उपस्थित जिले से आए सभी विभागों के वरिय अधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों से आए ‌सभी मामलों का निष्पादन ‌ऑन‌ दा स्पॉट किया गया है । आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भवन निर्माण मंत्री अशोक चोधरी के अलावा मंत्री सुमित सिंह , जिले से आए वरिय पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड पदाधिकारियों में अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह , शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास तथा सोनो प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों में लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय , रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंशारी , महेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह , थम्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव , लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह , गंदर पंचायत के मुखिया सुनील दास , पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल , बेलंबा पंचायत के मुखिया ग्यास अंशारी , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया रोहित यादव , नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , छुछनरिया पंचायत के मुखिया माइकल भुल्ला सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!