Breaking News

भाजपाइयों ने मनाया अटल बिहारी वाजपेई की जयंती


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प 

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर फूल चढ़ा उन्हें याद किया । इस दौरान अटलजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया । रविवार को प्रखंड के रामचंद्रडीह शक्ति केंद्र बूथ संख्या 211 पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय के नेतृत्व में अटलजी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई ।

 इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने कहा कि अटल जी की जयंती सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । जिसमे वृक्षारोपण एवं अस्पताल में मरीजों के बीच फलों का वितरण का कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि चकाई मंडल के सभी 12 शक्ति केंद्रों के बूथों पर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की देखरेख में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता संतु यादव  ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वमान्य व सर्वप्रिय नेता थे । उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाई । उनके अटल इरादे परमाणु बम का परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में देखने को मिला । अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की शुरुआत की थी । भाजपा के वरिष्ठ नेता अंगराज राय ने कहा कि अटल जी एक ऐसे राजनेता रहे हैं‌ जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता थे । भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है । उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं । जब वो सदन में बोलते थे तो पक्ष व विपक्ष दोनों उन्हें सुनना चाहता था । अमित दुबे ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे । उन्होंने देश को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।धर्मवीर आनन्द ने कहा कि अटल जी माँ भारती के सच्चे सपूत थे जिन्होंने जीवन पर्यंत अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भारत और भारतीयता को मजबूत किया । उन्होंने कहा कि कवि ह्रदय अटल जी ने ना सिर्फ पार्टी को नई ऊंचाई दी बल्कि देश की राजनीति को भी एक नई दिशा दी । मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतु यादव,अंगराज राय,धर्मवीर आनंद,अमित दुबे, नरसिंह, पासवान, परमवीर आनंद, पावरीत राय,अमरनाथ तिवारी, ईश्वरी पंडित, राजेंद्र राय, केशव पंडित, सुमन कुमार सिन्हा, विक्रमादित्य पांडेय,परमानंद राय, प्रमोद पांडेय, अंगद मिश्रा, अभिनव सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!