वार्ड सचिव संघ की धरना 14 वें दिन जारी पंचायती राज मंत्री ने की मुलाकात
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
वार्ड सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार के नेतृत्व में पिछले चार दीशंबर 2022 से पटना स्थित गर्दनीबाग में आयोजित धरना कार्यक्रम के 16 वें दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पंचायती राज मंत्री माननीय मुरारी गौतम पहुंचे और धरने पर बैठे दर्जनों वार्ड सचिवों से मुलाकात करते हुए उन्हें आश्वासन दिए की आपलोगों की मांगों पर सरकार गंभीर है अतः आप सबों की मांग को बहुत ही जल्द पूरा किया जाएगा । लिहाजा आप सभी अपनी धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दें । लेकिन धरने पर बैठे उग्र वार्ड सचिवों ने यह फैसला लिया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 13 - 12 - 2021 पत्रांक संख्या 7219 जारी लेटर को लिखीत रुप में निरस्त नहीं की जाती तब तक हम लोगों की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । इधर वार्ड सचिव संघ जिला इकाई जमुई के द्वारा सरकारी बस स्टैंड नियर जिला अधिकारी आवास के समीप जिला अध्यक्ष परशुराम तॉती की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में जमुई जिले के सभी 1963 वार्ड सचिवों से आग्रह किया गया है कि अपनी मांगों को लेकर आगामी 26 दिशंबर 2022 को पटना स्थित गर्दनीबाग में आवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिसमें आप सभी वार्ड सचिव उक्त बैठक में अवश्य भाग लें ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!