Breaking News

उलाय नदी में एक व्यक्ति की अचानक हुई मौत, शव को कब्जे में कर कार्रवाई में जुटी पुलिस


जमुई सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  झाझा गणेशी मंदिर के समीप उलाय नदी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत अचानक हो गया। मृतक की पहचान नगर क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार मुसहरी टोला निवासी लालो मांझी के रूप में हुई है। वही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ पहुॅचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये घटना के संदर्भ में लोगों से पूछताछ किया। स्थानीय कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति पानी में काफी देर उछलकूद रहा था और अचानक पानी में गिर पड़ा। इधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी घटना स्थल पर पहुॅची। वही मृतक की पत्नी के कथानानुसार उसका पति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उन्हे मिर्गाी का बीमारी भी था ।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!