Breaking News

प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट, छिनतई व रंगदारी का आरोप


जमुई सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सतीघाट स्थित उ0म0विद्यालय उर्दू में प्रधानाध्यापक के उपर कई तरह के आरोप लगाते हुये ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक खलासी मुहल्ला निवासी मोहतसीम इमाम खाॅ ने झाझा थाना में गांव के कई लोगों पर गाली गलौज करने,मारपीट,रंगदारी देने का आरोप लगाकर झाझा थाना में पहुॅचकर आवेदन दिया।प्रधानाध्यापक के द्वारा दिये गये आवेदन में उन्होने बताया कि शनिवार को वह विद्यालय सुबह 9 बजे उसी गांव के पप्पू अंसारी,टीपू अंसारी,राजा अंसारी,एहसान अंसारी,आरिफ अंसारी एवं अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करते हुये रंगदारी के रूप में तीस हजार प्रतिमाह देने की धमकी दिया।जब इसका विरोध किया तो टीपू अंसारी गाली देते हुये मारने की बात करते हुये उक्त सभीलोगों ने मारपीट करने लगा और सरकारी कागजात को फाड़ दिया।वही मारपीट करते हुये उनलोगो ने 14 हजार रूपये की घड़ी,पाॅकेट में रखा एक हजार रूपये छिन लिया।थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश शरण के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!